(sent when KKR is 9/3 in 2 overs against DD)
A Poem by "Dwarika Prasad Maheshwari".
बढ़े चलो
वीर तुम बढ़े चलो
धीर तुम बढ़े चलो
साथ में ध्वजा रहे
बाल दल सजा रहे
ध्वज कभी झुके नहीं
दल कभी रुके नहीं
सामने पहाड़ हो
सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर,हटो नहीं
तुम निडर,डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो
धीर तुम बढ़े चलो
प्रात हो कि रात हो
संग हो न साथ हो
सूर्य से बढ़े चलो
चन्द्र से बढ़े चलो
वीर तुम बढ़े चलो
धीर तुम बढ़े चलो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
It's more of a call to perform.
ReplyDeleteThis famous poem is addressed to freedom fighters during our freedom struggle and means "March Ahead inspite of all odds". Relevant as all odds are against KKR.